पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक नवविवाहिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव घर पर फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं की जांच कर रही है.
कोलकाता के परनाश्री थाना क्षेत्र के पाठकपारा रोड के निकट एक घर से एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतक का पहचान पूजा सिंह के तौर पर हुई है, जिसकी डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी. मामले की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस FSL की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फंदे पर लटका मिला महिला का शव
पूजा की शादी डेढ़ महीने पहले हुई थी. उनके पति मुकेश सिंह एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. परिवार को पता चला कि पूजा ने आत्महत्या करने से पहले शनिवार रात को अपने पति को वीडियो कॉल किया था. ऐसे कहा जा रहा है कि इसके बाद पूजा ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस पत्नी की पति से आखिरी बार हुई वीडियो काॅल क्या बात हुई थी. इस बात की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच कर रही है कि आखिरी पति-पत्नी के बीच ऐसी क्या बात हो गई थी कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना के लेकर अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मौत के कारणों को स्पष्ट कर लेगी. घटना के बाद से ही मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.