उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. यही नहीं, उसके दिव्यांग बेटे को फ्लाईओवर से पटककर मारने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना दो दिन पहले की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक साल पहले तक वह महिला के साथ लिवइन में था, लेकिन बाद में उसने दूसरे युवक से शादी कर ली थी.
अब वह दोबारा से साथ रहने की जिद कर रही थी. आरोपी ने बताया कि वह इस महिला से परेशान हो चुका था और उससे पीछा छुड़ाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला भदोही के डुडवा धरमपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान यहां रहने वाली मालती देवी के रूप में हुई है. दो दिन पहले उसका शव गेंहू के खेत में मिला था. आरोपी रजेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दो साल तक इस महिला के साथ लिवइन में था.
साथ रखने से मना करने पर मांग रही थी पैसे
एक साल पहले महिला ने विनोद गौतम नामक युवक से शादी कर ली थी. लेकिन अब वह फिर दबाव बना रही थी कि वह उसे साथ रखे. मना करने पर पैसों की डिमांड कर रही थी.आरोपी ने बताया कि महिला की डिमांड से वह परेशान हो चुका था. इसलिए घूमने के बहाने वह पिकअप में महिला को बैठाकर निकला और मड़िहान थाना क्षेत्र के लूरकुठिया गांव के पास गेहूं के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद महिला के दिव्यांग बेटे को बरकछा नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से 15 फीट नीचे पटककर फरार हो गया. एडिशनल एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.