दो बच्चों की विधवा मां से की शादी, सुहागरात के बाद सामने आई मेडिकल रिपोर्ट… अब पति को सताने लगा मौत का डर

उत्तर प्रदेश के मेरठ से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों के पिता ने पुलिस से मदद मांगी है. उसने बताया कि उसे और उसके बच्चों को धमकी दी जा रही है, वो भी उसकी दूसरी बीवी के घर वालों द्वारा. पुलिस ने जब पूरा मामला सुना तो उनके भी होश उड़ गए.

Advertisement

शख्स ने बताया- साहब मेरी पहली बीवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. मेरे तीन बच्चे हैं. उनकी परवरिश के लिए मैंने साल 2024 में एक विधवा से निकाह किया. उसके भी पहले पति से दो बच्चे हैं. लेकिन सुहागरात के बाद से ही मेरी बीवी की तबीयत कुछ खराब रहने लगी. मैंने उसका कई जगह इलाज करवाया. बाद में मुझे पता चला कि मेरी दूसरी बीवी को एड्स है. उसकी मेडिकल रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हुआ था. यह जानकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.

पुलिस को शख्स ने बताया- मैंने जब ये बात पत्नी के मायके वालों को बताई कि उनकी बेटी को थर्ड स्टेज का एड्स है तो उल्टा मुझसे ही बदसलूकी करने लगे. बात इतनी बिगड़ी की वो उसे अपने साथ मायके ले गए. लेकिन इसके बाद से ही मेरी दूसरी बीवी के घर वाले मुझे और मेरे बच्चों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisements