उत्तर प्रदेश के मेरठ से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों के पिता ने पुलिस से मदद मांगी है. उसने बताया कि उसे और उसके बच्चों को धमकी दी जा रही है, वो भी उसकी दूसरी बीवी के घर वालों द्वारा. पुलिस ने जब पूरा मामला सुना तो उनके भी होश उड़ गए.
शख्स ने बताया- साहब मेरी पहली बीवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. मेरे तीन बच्चे हैं. उनकी परवरिश के लिए मैंने साल 2024 में एक विधवा से निकाह किया. उसके भी पहले पति से दो बच्चे हैं. लेकिन सुहागरात के बाद से ही मेरी बीवी की तबीयत कुछ खराब रहने लगी. मैंने उसका कई जगह इलाज करवाया. बाद में मुझे पता चला कि मेरी दूसरी बीवी को एड्स है. उसकी मेडिकल रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हुआ था. यह जानकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस को शख्स ने बताया- मैंने जब ये बात पत्नी के मायके वालों को बताई कि उनकी बेटी को थर्ड स्टेज का एड्स है तो उल्टा मुझसे ही बदसलूकी करने लगे. बात इतनी बिगड़ी की वो उसे अपने साथ मायके ले गए. लेकिन इसके बाद से ही मेरी दूसरी बीवी के घर वाले मुझे और मेरे बच्चों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं.
दो महीने पहले हुई थी शादी
शख्स की शिकायत के मुताबिक, 11 दिसम्बर 2024 को बड़ी धूमधाम से दोनों का निकाह हुआ था. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, लेकिन इसके बाद अचानक से हालात बदल गए. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी निकाह के पहले ही दिन से बीमार थी. बुखार के साथ ही कई समस्याएं हो रही थीं. जिसके चलते शादी के बाद उसके इलाज के लिए कई डॉक्टर्स के चक्कर लगाए, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ तो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर ने पत्नी के कुछ चेकअप करवाए. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो पत्नी एचआईवी पॉजिटिव निकली. इतना ही नहीं, ये संक्रमण की थर्ड स्टेज है.
दूसरी बीवी की छोटी बेटी भी बीमार
पुलिस को शख्स ने बताया कि जिससे उसने दूसरा निकाह किया उसकी दो बेटियां पहले पति से हैं. उनमें से एक बच्ची डेढ़ साल की है. वह भी बीते दो महीने से बीमार रहती है. उसकी परवरिश की जिम्मेदारी भी उसने ली थी, लेकिन अब जो हालात हैं, उससे वह खुद ही डरा हुआ है. पति का दावा है कि डाक्टर ने कहा है कि उसे और उसके बच्चों की जान को खतरा है. इससे पूरे परिवार की रातों की नींद उड़ गई है. उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.