जसवंत नगर : ग्राम पाठकपुर की एक विवाहिता ने अपने पुलिस विभाग में तैनात पति के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत करते हुए जसवंत नगर थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है.
पीड़िता रीना ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका विवाह 2016 में संजय यादव से हुआ था. उनके एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है. संजय यादव वर्तमान में प्रयागराज में किसी न्यायाधीश के यहां सिपाही के पद पर तैनात हैं. रीना का कहना है कि जब भी उनका पति घर आता है, वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता है.
रीना के अनुसार, 8 दिसंबर की रात 11 बजे उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ गंभीर मारपीट की. इससे उसके चेहरे और आंख के पास गंभीर चोटें आईं और खून भी बहने लगा. दर्द असहनीय होने पर उसने रात में ही परिवार को घटना की जानकारी दी. परिवार वालों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल की। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अगले दिन तहरीर लेकर आने को कहा.
महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दोषी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की चोटों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.