डंडों से पीटी गई विवाहिता! श्रावस्ती में ससुरालियों का कहर, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह घटना पांच पिरान मोहल्ले की है जहां गंगा राम होटल के पास यह वारदात हुई है वही वीडियो में कुछ लोग बीच बचाव भी करते नजर आ रहे हैं दरअसल वायरल वीडियो में कुछ लोग आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं.

Advertisement

 

इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल है आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता महिला की जमकर डंडों से पिटाई की है हालांकि वीडियो में कुछ लोग बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही इकोना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी संबद्ध लोगों को थाने पर ले गई श्रावस्ती पुलिस ने इस मामले में वीडियो पर स्पष्टीकरण भी दिया है थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार यह विवाद बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष के बीच में हुआ था पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर भी बुलाया था और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है हालांकि वायरल वीडियो की तिथि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Advertisements