उत्तर प्रदेश: बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायका पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला के पति को हिरासत में ले लिया. थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सुंदरी निवासी सोनी की शादी 4 साल पहले शांति विहार निवासी हिमांशु के साथ हुई थी. पोस्टमार्टम हाउस पर सोनी की मां सुमन ने बताया की शादी के बाद से हिमांशु और उसके परिवार के लोग सोनी को दहेज की खातिर परेशान करते थे.
वह अक्सर में उसकी बेटी से रुपए लाने का दवाब बनाते थे. कई बार सोनी के भाई ने उसके पति के खाते में रुपए ट्रांसफर किए थे. सुमन का आरोप है कि सोमवार शाम हिमांशु ने सोनी की पिटाई की, इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर सुमन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और पति हिमांशु को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी हिमांशु का कहना है कि पत्नी ने किसी बात से नाराज होकर फंदा लगाकर जान दे दी. सोनी सास रामादेवी ने कहा कि सोनी और हिमांशु के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था. मंगलवार को भी दोनों के बीच कल कहासुनी हुई थी इसके बाद हिमांशु घर से बाहर चला गया था. शाम को जब वो लौटा तो सोनी ने दरवाजा नहीं खोला जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से लटकी मिली. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोप की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो जाएगा.