उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में एक विवाहिता की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव उसी के कमरे में गमछे के फंदे के सहारे कुंडे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. भिनगा थाना क्षेत्र के ग्राम चहलवा के मजरा गड़रियन पुरवा निवासी लालदास पाल ने अपनी पुत्री शिवकुमारी (25) का विवाह दो वर्ष पूर्व मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरथा मोहनपुर निवासी बलवंत पाल के साथ किया था.
विगत कई दिनों से किसी बात को लेकर दंपत्ति में विवाद चल रहा था. शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शिव कुमारी का शव उसी के कमरे में छत के कुंडे से गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला. ससुरालीजनों ने मायके वालों को बताया कि शिव कुमारी ने कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.
मृतका की मां रुपरानी व भाई सुशील पाल ने मल्हीपुर पुलिस को सूचना दी. फोरेंसिक टीम व नायब तहसीलदार जमुनहा विजय कुमार गुप्ता के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा. उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वही शिव कुमारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.