Vayam Bharat

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराया मामला, ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप

अमेठी : दहेज की मांग और उत्पीड़न से त्रस्त एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ जगदीशपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.यह मामला ग्राम मऊ अतवारा रानीगंज निवासी अर्चना द्वारा दर्ज कराया गया है.अर्चना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फरवरी 2018 में उसकी शादी ग्राम जिल्ला थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़ निवासी रमेश कुमार के साथ हुई थी.

Advertisement

शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट न होने के कारण ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त 5 लाख रुपये की मांग की. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उसके साथ लगातार मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती रही.अर्चना ने आरोप लगाया कि सितंबर 2024 में उसके ससुराल वालों ने उसके सारे गहने और कीमती कपड़े छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया. तब से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर है.

पुलिस ने अर्चना की तहरीर के आधार पर उसके पति, ससुर, जेठानी, देवर, ननद और नंदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

Advertisements