Left Banner
Right Banner

यूपी में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, 3 वर्ष पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दुखद मामला सामने आया है जहां पर एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं पुलिस मामले की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर दहावर कला गांव निवासी बाल गोविंद उर्फ़ मंगरे की शादी करीब 3 वर्ष पहले बंटीहवा चौकी क्षेत्र के फूटहुआ गांव की 22 वर्षीय गोरा देवी से हुई थी शादी के बाद से ही बाल गोविंद मेहनत मजदूरी के लिए मुंबई में रहता है वह कुछ समय पहले गोरा देवी को भी मुंबई लेकर गया था लेकिन बाद में उसे घर छोड़कर वापस मुंबई लौट गया था. विवाहित गौरा देवी अपने कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे से लटकी मिली. जिसको देख परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई.

घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की क्षेत्राधिकारी भरत पासवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. परिजनों ने बताया कि मृतका विवाहिता का पति मुंबई में मजदूरी कर रहा है और उसके कोई भी बच्चे नहीं है, मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement