उत्तर प्रदेश जनपद श्रावस्ती में एक दर्दनाक मामला सामने आया है ग्राम पंचायत भटपुरवा कला निवासी कमरजहां (23) का शव संदिग्ध हालात में उनके कमरे में फंदे से लटका मिला. शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
विवाहिता के फांसी लगाने से परिजनों में हड़कंप मच गया, मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मायके वालों के मुताबिक विवाहिता की हत्या की गई
कमरजहां की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की. उधर, उनके ससुरालीजन पारिवारिक स्थितियों के चलते फांसी लगाने की बात कह रहे हैं. उनके पति हमीदुल्लाह मुंबई में हैं, जानकारी होते ही वह घर के लिए चल पड़े हैं. मायके वालों के मुताबिक पुलिस जब जांच करेंगे तो सारी बात खुलकर सामने आ जाएगी. मायके वालों के मुताबिक विवाहिता की हत्या की गई है सीओ इकौना भरत पासवान, फॉरेंसिक टीम व श्रावस्ती थाना प्रभारी शंभू सिंह के साथ मौके पर पहुंचे व जांच की.
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.