सहारनपुर में सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जितिया पर्व

सहारनपुर: शहर के धोबी घाट स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज सुहागिन महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से जितिया पर्व मनाया.

इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना के लिए निर्जला उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार स्नान कर मंदिर पहुंचीं और भगवान शिव व जुतिया माता की आराधना में जुट गईं. दिनभर उन्होंने अन्न और जल का त्याग करते हुए कठिन व्रत का पालन किया.

व्रती महिलाओं ने बताया कि जितिया व्रत रखने से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं और उनकी उम्र लंबी होती है.मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से कथा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण किया और एक-दूसरे के साथ धार्मिक अनुभव साझा किए.

इस दौरान वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया और मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित रहीं। कथा के अंत में देर शाम व्रत का पारण कर महिलाएं पुनः सामूहिक रूप से पूजा-पाठ में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दिया.मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक माहौल बना रहा.

इस मौके पर गायत्री देवी, पूनम, पुष्पगिरी, ओमकलगिरी, पूजा गिरी, बीरू, टुनटुन देवी, प्रमिला, उषा देवी, मनीता, राशि गिरी, अनिता, बॉबी, बिंदु देवी, कांति, राजकुमारी देवी, प्रीतमा और ममता सहित कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Advertisements
Advertisement