Maruti Brezza बनी अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. इसकी किफायती कीमत, लो मेंटनेस और दमदार माइलेज के चलते भारतीय बाजार में इसे काफी पसंद किया जाता है. पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में मारुति ब्रेजा की 14 हजार 65 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिसने स्कॉर्पियो और Nexon को पीछे छोड़ दिया है. आइए मारुति ब्रेजा की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

Maruti Brezza SUV को पिछले महीने 14,065 नए ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट को दर्शाता है. ब्रेजा हुंडई क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसने बिक्री के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सन और महिंद्रा थार को भी पीछे छोड़ दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख 69 हजार रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Brezza का पावरट्रेन

मारुति ब्रेजा एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी ऑन-रोड कीमत शहरों और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. ब्रेजा अपने शानदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.

Maruti Brezza में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. SUV में रियर AC वेंट्स, हेड्स-अप डिस्प्ले, फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Maruti Brezza में 1.5-लीटर का K-सीरीज डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 101.6 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं. CNG वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें पावर आउटपुट 86.6 bhp और 121.5 Nm तक रहता है. इस SUV में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को और बेहतर बनाती हैं.

Advertisements
Advertisement