Vayam Bharat

Maruti Dzire बनी देश की टॉप सेलिंग सेडान कार, बनाया ये नया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल अपनी एंट्री लेवल सेडान कार Maurti Dzire के चौथी पीढ़ी के मॉडल को लॉन्च किया है. लेकिन जब ये कार करीब 17 साल पहले बाजार में आई थी, तभी से लोगों की चहेगी बनी हुई है. मारुति की बाकी कार जैसे कि Maruti 800, Maruti Alto, Maruti WagonR और Maruti Swift की तरह ही इस कार ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई और अब तो एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है.

Advertisement

मारुति डिजायर की लॉन्च से अब तक कुल 3 मिलियन यानी 30 लाख यूनिट फैक्टरी में तैयार हो चुकी हैं. ये देश में किसी भी सेडान कार के प्रोडक्शन का एक रिकॉर्ड है. मारुति डिजायर को साल 2008 में लॉन्च किया गया था.

कब-कब मारुति डिजायर ने बनाए रिकॉर्ड?

मारुति डिजायर ने अपनी लॉन्च के कुछ सालों के बाद ही 2015 में 10 लाख कारों के प्रोडक्शन का रिकॉर्ड बना लिया था. इसके बाद मात्र 4 साल में ही इसकी डिमांड इतनी बढ़ी कि 2019 में ये आंकड़ा डबल हो गया. साल 2019 तक मारुति डिजायर की 20 लाख कारों का प्रोडक्शन हो चुका था. अब कंपनी ने 5 साल के अंदर ही फिर से 10 लाख डिजायर का प्रोडक्शन और किया है. ये तब हुआ है जब बीच में लंबे वक्त तक कोविड के चलते कारों की सही से बिक्री नहीं हुई.

48 देशों में बिकती है मारुति डिजायर

मारुति डिजायर को सिर्फ इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किया जाता है. करीब 48 देशों में इसकी डिमांड है. इसमें लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और पश्चिमी एशिया के देश शामिल हैं. ये मारुति सुजुकी का दूसरा सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला कार मॉडल है. कंपनी ने जो नई चौथी पीढ़ी की डिजायर लॉन्च की है, उसमें एक लीप ले लिया है. कंपनी की इस कार को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

 

Advertisements