मारुति सुजुकी की नई 5-सीटर SUV ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खबर है. यह SUV हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और अन्य मिडसाइज SUVs को टक्कर देगी. खास बात ये है कि यह मारुति की मौजूदा मिडसाइज SUV ग्रैंड विटारा से सस्ती होगी. जहां ग्रैंड विटारा केवल नेक्सा शोरूम से मिलती है, वहीं यह नई SUV एरीना डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी. इसकी बिक्री 2025 की दिवाली सीजन में शुरू हो सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इस पर जल्द ही जानकारियां सामने आएंगी.
इस SUV का कोडनेम Y17 है और इसे “एस्कुडो” (Escudo) नाम से लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही इस नाम का ट्रेडमार्क करा लिया है. मारुति की SUV लाइनअप में यह ब्रेजा से ऊपर और ग्रैंड विटारा से नीचे होगी. इसका मतलब है कि इसकी कीमत ब्रेजा से थोड़ी ज्यादा और ग्रैंड विटारा से कम हो सकती है. इसकी कीमत दोनों मॉडल्स के बीच के दायरे में आ सकती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कैसा होगा डिजाइन
डिजाइन और इंटीरियर की बात करें तो नई मारुति एस्कुडो का लुक काफी हद तक ग्रैंड विटारा से मिलता-जुलता हो सकता है, हालांकि इसमें कुछ एडवांस फीचर्स नहीं दिए जाएंगे. साइज के मामले में यह SUV ब्रेजा से बड़ी और ग्रैंड विटारा से थोड़ी ज्यादा लंबी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसमें ग्रैंड विटारा से ज्यादा बूट स्पेस मिल सकता है.
पावरफुल होगा इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. यह सेटअप लगभग 103 बीएचपी की ताकत देगा और इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (टॉर्क काकनवर्टर) का ऑप्शन मिलेगा.
नहीं मिलेगा हाइब्रिड इंजन
संभावना है कि इसमें ग्रैंड विटारा की तरह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उसकी लागत ज्यादा है. इसके अलावा यह फैसला नेक्सा और एरीना की SUV सेगमेंट में अंतर स्पष्ट करने के लिए भी लिया जा सकता है. ग्रैंड विटारा का हाइब्रिड वर्जन टोयोटा के 1.5L एटकिंसन पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 79 बीएचपी और 141Nm टॉर्क देता है और इसमें केवल e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है.