मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-विटारा को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और फिलहाल इसे जापान, यूरोप और अन्य 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए इसकी लॉन्चिंग की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिया है कि चालू वित्त वर्ष के अंत यानी मार्च से पहले इसे देश में उतार दिया जाएगा।
e-विटारा का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, MG ZS EV, टाटा कर्व EV और महिंद्रा BE 6 से होगा। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू होगी। इसका उत्पादन सुजुकी की गुजरात फैक्ट्री में किया जा रहा है।
इस SUV को Heartect-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें दो बैटरी विकल्प मिलेंगे—49kWh और 61kWh। दोनों में LFP ब्लेड सेल्स का इस्तेमाल होगा, जो BYD से लिए जाएंगे। बड़ा 61kWh वेरिएंट ड्यूल मोटर AWD सिस्टम से लैस होगा। इसमें मारुति का AllGrip-e AWD फीचर दिया गया है, जो लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल की तरह काम करता है और टायर की पकड़ बेहतर बनाता है।
रेंज के मामले में कंपनी दावा कर रही है कि e-विटारा एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। 49kWh बैटरी के साथ आने वाला वेरिएंट सिंगल मोटर पर 144bhp की पावर देगा। वहीं 61kWh बैटरी का सिंगल मोटर वेरिएंट 174bhp तक की पावर प्रदान करेगा। AWD वेरिएंट में एक अतिरिक्त 65bhp मोटर होगी, जिससे इसकी कुल पावर 184bhp और 300Nm टॉर्क तक पहुंच जाएगी।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस बीच मारुति की एंट्री को बाजार के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। लंबे समय से ग्राहकों को कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार था। अब e-विटारा के आने से यह मुकाबला और ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।