सूरजपुर जिले के रामनगर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रूनियाडीह से नवाबांध कुंवरपुर बारात में जा रही मारुति ओमनी वैन पासन नाला के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन ड्राइवर रामेश्वर राजवाड़े (36) की मौके पर ही मौत हो गई। राजवाड़े रूनियाडीह गांव का रहने वाला था। कार में सवार अन्य पांच बाराती भी घायल हो गए।
Advertisement
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को पहले विश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Advertisements