मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार 86 हजार रुपए सस्ती, इन कारों पर भी लाखों की बचत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) दरों में बदलाव का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया है. इसके तहत कंपनी ने अपनी कई कारों जैसे स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और ब्रेजा के दामों में 1.10 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है. इसके साथ मारुति की फिलहाल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर भी करीब 86 हजार रुपए सस्ती हो गई है.

इतनी सस्ती हुईं Arena कारें

कार मॉडल कीमत कटौती
Maruti Suzuki Alto K10 Rs 52,910
Maruti Suzuki S-Presso Rs 52,143
Maruti Suzuki WagonR Rs 63,911
Maruti Suzuki Celerio Rs 62,845
Maruti Suzuki Eeco Rs 67,929
Maruti Suzuki Swift Rs 80,966
Maruti Suzuki Dzire Rs 86,892
Maruti Suzuki Brezza Rs 48,207
Maruti Suzuki Ertiga Rs 46,224

Nexa की कारें इतनी सस्ती हुईं

कार मॉडल कीमत कटौती
Maruti Suzuki Ignis Rs 69,240
Maruti Suzuki Baleno Rs 80,667
Maruti Suzuki Fronx Rs 1,10,384
Maruti Suzuki Jimny Rs 51,052
Maruti Suzuki Grand Vitara Rs 67,724
Maruti Suzuki XL6 Rs 51,155
Maruti Suzuki Invicto Rs 61,301

गाड़ियों पर इतना घट टैक्स

जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अब सभी इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) और हाइब्रिड कारें 18% और 40% स्लैब में आएंगी. छोटी कारें जैसे हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 18% जीएसटी लगेगा, जबकि बड़ी कारें और लग्जरी गाड़ियां 40% जीएसटी स्लैब में आएंगी. इस बार कोई सेस (cess) नहीं लगेगा.

पहले इतना लगता था टैक्स

जीएसटी 1.0 व्यवस्था में ICE और हाइब्रिड कारों पर 28% जीएसटी के साथ 1% से 22% तक का सेस लगता था. यह उपकर गाड़ी की लंबाई, इंजन क्षमता और बॉडी स्टाइल के आधार पर तय होता था. छोटी कारों पर कम सेस लगता था, जबकि बड़ी गाड़ियों पर सबसे ज्यादा. इस वजह से कुल टैक्स 29% से 50% तक होता था.

ये कंपनियां घटा चुकीं कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, रेनो इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया जैसी कंपनियों ने भी जीएसटी के लाभ को कीमतों में कटौती के रूप में ग्राहकों तक पहुंचाया है. लग्जरी कार निर्माता कंपनियां जैसे मर्सिडीज-बेंज इंडिया, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया, जगुआर लैंड रोवर (JLR) इंडिया, ऑडी इंडिया और वोल्वो कार इंडिया ने भी ऐसा ही किया है.

Advertisements
Advertisement