मरवाही: गणेश विसर्जन के बाद लखन घाट में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

GPM: मरवाही के लखन घाट स्थित सोन नदी में गणेश विसर्जन के बाद एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 21 वर्षीय दीपेश प्रजापति की डूबने से मौत हो गई. परासी गांव का निवासी दीपेश गणेश विसर्जन के लिए सोन नदी पहुंचा था. विसर्जन के बाद वह नदी में नहाने उतरा, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया.

Advertisement1

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की. शनिवार देर रात तक शव नहीं मिल सका, लेकिन रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव तैरता हुआ देखा। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, क्योंकि विसर्जन घाट पर दिशा-निर्देश और एहतियात के बावजूद यह घटना हुई.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी लखन घाट में एक छात्र, आलोक, अपने दो दोस्तों के साथ नहाते समय गहरे पानी में डूबगया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी प्रशासन ने नदी में पुल से कूद कर नहाने पर 1500 रुपये के जुर्माने का चेतावनी बोर्ड लगाया है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे. इस घटना से परासी गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है. लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement