मरवाही: घर के रैक में छिपा था 8 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा और जंगल में छोड़ा

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: मरवाही के बरौर में घर के अंदर एक अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच सफल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है, जो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल बरौर निवासी रविन्द्र प्रताप सिंह के घर के रैक में लगभग 8 फीट लंबा अजगर छिपा बैठा था. घर के लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. रविन्द्र प्रताप सिंह ने तत्काल सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी, जिस पर मुकुंद पैकरा, शक्ति ताम्रकार, अनीष मसीह, राहुल गुप्ता की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची.

इसके बाद 8 फीट लंबा अजगर का सफल रेस्क्यू किया. वहीं रेस्क्यू टीम के द्वारा अजगर को हाथ से दबोचने की साहसी अंदाज़ ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. अजगर का रेस्क्यू करने के बाद टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisements
Advertisement