Left Banner
Right Banner

मरवाही: बांध में नहाने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का हमला, मौके पर ही मौत

मरवाही : बांध में नहाने गए बुजुर्ग की मधुमक्खियों के काटने से दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला मरवाही के खुद्दी टोला उसाड़ का हैं जहा शनिवार दोपहर को बुजुर्ग सुंदर सिंह गांव के अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए संगम बांध गया था.

तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर काटना शुरू कर दिया जिससे वे दोनो मधुमक्खी से बचने इधर उधर भागने लगे, बुजुर्ग सुंदर सिंह का साथी मौके से भागने में तो कामयाब रहा परंतु सुंदर सिंह पर मधुमक्खियों से बचने के लिए झाड़ियों के बीच में घुस गया जिसके बाद मधुमक्खियों के अत्यधिक काटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वही जब साथी ग्रामीण से घटना की जानकारी परिजनों और गांव के ग्रामीणों को मिली तो काफी मशक्कत के बाद मृतक बुजुर्ग को झाड़ियों के बीच से खोजा, वही ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा और मामले में मर्गकायम कर लिया है.

Advertisements
Advertisement