GPM: मरवाही के ग्राम सेमरदर्री में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के लिए संध्या चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावते ने संध्या चौपाल कार्यक्रम में भाग लेकर आवास हितग्राहियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की उन्होंने हितग्राहियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जमीनी स्तर पर समाधान प्रदान किया.हितग्राहियों ने 30 सितंबर तक आवास निर्माण पूर्ण करने की सहमति दी.हितग्राही शिव लाल ने गृह प्रवेश के लिए निमंत्रण भी दिया.
सेमरदर्री पंचायत के सुदूर बिलाईडाड़ मोहल्ले में, जो पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, 52 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं.शेष आवासों को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए सीईओ ने हितग्राहियों को प्रेरित किया और निर्माण के लिए सुझाव दिए.
कार्यक्रम में जनपद सीईओ, जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, आवास हितग्राही और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, संध्या चौपाल प्रतिदिन जिले की एक पंचायत में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित समाधान, गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करना है.