Vayam Bharat

मरवाही: बच्चों की कमजोर पढ़ाई पर कलेक्टर नाराज, शिक्षकों को दिया अल्टीमेटम

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मरवाही विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचगोहना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया.

Advertisement

उन्होंने स्कूल में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थिति एवं शिक्षकों के उपस्थिति और अध्ययन-अध्यापन का जायजा लिया. कलेक्टर ने कक्षा छठवीं में हिन्दी विषय में पाठ 10 में हम पंछी उन्मुक्त गगन की पढ़ाई कर रहे बच्चों से बारी-बारी से सभी बच्चों से चार-चार लाइन पढ़वाकर उनके अध्ययन के स्तर की जानकारी ली.

उन्होंने कक्षा सातवीं के बच्चों से ब्लैक बोर्ड में त्रिभुज, कोणों का माप एवं जोड़ के सवाल हल कराकर गणीतीय ज्ञान और कक्षा आठवीं में अंग्रेजी विषय में महात्मा गांधी पाठ की पढ़ाई कर रहे बच्चों से गांधी जी की स्पैलिंग और आपस में एक दूसरे के नाम की स्पैलिंग लिखवाकर बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान की परख की.

अधिकांश बच्चों के कमजोर प्रदर्शन पर कलेक्टर ने शिक्षकों के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्हें समर्पण भाव से अध्यापन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों से भी कहा की स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसे घर में रिवीजन करें और स्कूल के साथ-साथ घर पर भी नियमित रूप से पढ़ाई-लिखाई की आदत डालें.

कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे एक महीने बाद फिर से स्कूल आकर अध्यापन स्तर में हुए सुधार की जांच करेंगी. निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही ऋचा चन्द्राकर एवं तहसीलदार प्रीति शर्मा भी उपस्थित रहे.

Advertisements