विक्षिप्त महिला से अश्लील हरकत करने वाले युवक को मरवाही पुलिस ने किया गिरफतार, आरोपी की हवालात में कटेगी अब रातें

मरवाही थाना क्षेत्र में देर रात सो रही मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ उसकी स्थिति का फायदा उठाते हुए अश्लील हरकत करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफतार कर लिया है. दरअसल मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी गांव का यह मामला है जिसमें गांव में ही नाई का काम करने वाला युवक गांव में रहने वाली एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ रात को अकेला पाकर परमेश्वर श्रीवास अश्लील हरकत कर रहा था.

Advertisement

महिला की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर आरोपी युवक को मरवाही पुलिस को सौंप दिया और पुलिस से कठोर कार्यवाही करने की मांग की. वही पकड़े जाने के बाद युवक ने पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सामने लिखित तौर पर खुद कबूला और माफी भी मांगा. बता दें कि इससे पहले भी युवक कई दफे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Ads

वही मरवाही पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान के आधार पर अब युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.वही पीड़िता को मरवाही पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बिलासपुर भेजा जा रहा है.

Advertisements