मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पिछले हफ्ते हुई 13 लाख की चोरी का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कंजर गैंग के एक बदमाश को अरेस्ट किया है. यह वारदात 27-28 अगस्त की रात में अंजाम दिया था और अपनी पहचान छुपाने के लिए करीब ढाई सौ किमी दूर आकर मास्क नहीं उतारा. चूंकि इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए इन चोरों का पीछा कर रही थी, ऐसे में जब इन बदमाशों ने देवास जिले में आकर चेहरे से मास्क हटाया तो सीसीटीवी कैमरे में पहचान लिए गए.
इसके बाद बड़वानी पुलिस ने देवास पुलिस की मदद से दबिश देकर एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इस बदमाश के पास से 75 हजार रुपये और एक बाइक समेत कुछ सामान भी जब्त किए हैं. यह जानकारी बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोद ने दी. उन्होंने बताया कि इन शातिर बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने की भरपूर कोशिश की थी. इन बदमाशों ने मास्क पहन कर ही वारदात किया और इसी मास्क में 250 किमी बाइक चलाकर देवास के साजापुर पहुंचे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक बदमाश धरा गया
यहां इन बदमाशों ने जब मास्क हटाया तो सीसीटीवी कैमरे की मदद इनकी पहचान हो गई. इसके बाद बड़वानी पुलिस ने देवास पुलिस को मामला साझा किया और देवास पुलिस की ही मदद से आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई. इस दौरान छह बदमाश तो फरार हो ने में सफल हो गए, लेकिन एक बदमाश धर लिया गया. इस बदमाश से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर पुलिस ने इसके बाद से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 75000 रुपये नगर बरामद कर लिए.
11 लाख की नगदी और जेवर हुए थे चोरी
अब पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है. एसपी पुनीत गेहलोद के मुताबिक यह वारदात कारोबारी अरुण साहू के घर में हुई थी. उनके घर से बदमाशों ने 11 लाख रुपये नगद और दो लाख रुपये से अधिक के जेवर चोरी किए थे. इस वारदात के दौरान अरुण साहू के परिवार के लोग घर में सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी थी. अशंका है कि बदमाशों ने उनके उपर कोई नशीला स्प्रे मार दिया था.
400 सीसीटीवी खंगालने पर हुआ खुलासा
इसकी वजह से वारदात के अगले दिन उनकी नींद भी देर से खुली थी. उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने करीब 400 से अधिक सीसीटीवी खंगाल डाले. इस दौरान दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों में ये बदमाश मास्क में नजर आए, लेकिन जैसे ही पुलिस देवास में साजापुर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो ये बदमाश बिना मास्क के दिखे. यहीं से इनका क्लोजअप लेकर पहचान कराई गई है.