नकाबपोश युवती ने की चोरी, दिनदहाड़े स्कूटी पार, सीसीटीवी में करतूत कैद

कोरबा: शहर के बीचों बीच स्थित सबसे व्यस्ततम मार्ग पावर हाऊस रोड से एक सीए के छात्र की एक्टिवा दिनदहाड़े चोरी हो गई है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने पर व्यापारी भौंचक्के रह गए. जब चेहरे पर स्कार्फ बांधकर एक्टिवा चोरी करते एक युवती कैमरे में नजर आई. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement1

सुबह के समय चोरी हुई स्कूटी: पावर हाऊस रोड में सुनालिया चौक के पास रहने वाला छात्र संस्कार गुप्ता(21 वर्ष) की स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 एएस 7826 खड़ी थी. संस्कार ने मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे पड़ोस में रहने वाले भाई के घर की गली में खड़ी एक्टिवा को बाहर निकाल कर सड़क पर रखा. इसके बाद वे किसी काम से अपनी एक अन्य स्कूटी पर चले गए. रात करीब आठ बजे जब वह किसी काम से बाहर जाने के लिए घर से निकला, तब देखा कि एक्टिवा गायब है.

सीसीटीवी में कैद हुई युवती : आसपास तलाश किए जाने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई. आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को देखा, तब पता चला कि 8.30 और नौ बजे के बीच एक युवती अपने साथ लाई नकली चाबी से गाड़ी का लॉक खोली और ट्रांसपोर्ट नगर की ओर भाग गई. युवती ने चेहरे को पूरी तरह स्कार्फ से ढंक रखा था. इसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई.

लोगों में असंतोष: इसके पहले भी सुनालिया ज्वेलर्स के ठीक पीछे पार्किंग स्थल से एक एक्टिवा चोरी कर लिया गया था. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में असंतोष देखा जा रहा.

पुलिस ने शुरू की जांच: टाप व जिंस पहन कर चोरी करने पहुंची युवती की पतासाजी कोतवाली पुलिस कर रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक गिरोह भी हो सकता है, जो रेकी करने के बाद ऐसे क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देता है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे.

Advertisements
Advertisement