रीवा : सोमवार की रात रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर चोरहटा बाईपास के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया. इस हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस ड्राइवर भी जख्मी हुआ है.
बस ड्राइवर राम वैरागी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे. नए बस स्टैंड से रवाना होने के बाद, जैसे ही बस चोरहटा थाने के पास पहुंची, तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया. पत्थर बस के कांच तोड़ते हुए एक यात्री के सिर पर लगे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अचेत होकर गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए जांच जारी है.
यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां मुख्य मार्ग पर इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.