रायपुर में नकाबपोश लुटेरों ने CISF जवान की स्कूटी लूटी

रायपुर में तड़के एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवान को निशाना बनाया। घटना माना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जवान ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसकी स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित जवान जी. शांता शारदा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं और CISF में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। 29 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे वह अपनी स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकले थे। जब वह वीआईपी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे तो सड़क पर गाय बैठी होने के कारण उन्होंने गाड़ी धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से तीन युवक पहुंचे, जिनके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था।

बदमाशों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि जो भी सामान पास में है, वह सौंप दें। जवान ने सामान देने से इंकार कर दिया तो लुटेरों ने उनकी स्कूटी छीन ली और भाग निकले। घटना के बाद जवान ने तुरंत अपने अधिकारियों को जानकारी दी और फिर माना थाना में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब सुरक्षा बलों के जवानों तक को निशाना बनाने से नहीं हिचकिचा रहे। सुबह-सुबह सुनसान सड़कों पर इस तरह की वारदातें लोगों में दहशत फैला रही हैं।

Advertisements
Advertisement