पाकिस्तान में छिपकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. ग्लोबल आतंकी और जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने पाकिस्तान में एक सभा को संबोधित करते हुए मसूद अजहर ने न सिर्फ भारत बल्कि इजरायल के खिलाफ भी बदजुबानी की है.
मसूद अजहर ने कश्मीर में उग्रवाद बढ़ाने की कसम खाते हुए भारत को सीधे निशाना बनाया है. उसने अपने विजन की तुलना 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे से की. मसूद अजहर ने गीदड़ भभकी देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ भी कई बातें कहीं.
400 मदरसे खोलने का किया ऐलान
एक घंटे के भाषण में मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क का विस्तार करने के प्लान का खुलासा किया. उसने एक साल के अंदर पूरे पाकिस्तान में 400 नए मदरसे खोलने का ऐलान किया. मसूद ने दावा किया कि ये मदरसे धार्मिक सिद्धांतों और जंग की तकनीकों दोनों में प्रशिक्षित आतंकवादियों की एक नई खेप तैयार करेंगे. उसने कहा,’हर बच्चा न केवल हाफिज बनेगा, बल्कि मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हासिल करेगा.’
मसूद ने मुसलमानों से की ये अपील
अपने समर्थकों से मसूद ने कहा,’गैर-मुसलमानों को इस्लाम में कनवर्ट करो, उन्हें जिहाद में शामिल करो. गैर-मुसलमानों को आमंत्रित करो, उनका धर्म परिवर्तन करो. उन्हें तलवार देकर मुजाहिद बनाओ.’
हक्कानी नेटवर्क ने किया दावे का खंडन
मसूद अजहर ने अफगान तालिबान के साथ अपने संबंधों पर जोर देते हुए अपनी विश्वसनीयता को मजबूत करने की कोशिश की. उसने तालिबानी सरकार के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के कश्मीर ड्रीम को लेकर भी दावा किया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हक्कानी की तरफ से बाद में इसका खंडन कर दिया गया.
पाकिस्तान में खुलेआम घूमका है मसूद
अजहर का फिर सामने आना भारत के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. इस साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स से पता चला कि अजहर पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से घूम रहा है, जिसमें बहावलपुर में शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना भी शामिल है. उसकी लगातार मौजूदगी और गतिविधियां आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की ईमानदारी पर गंभीर सवाल उठाती हैं.