भारत के हमले में मारा गया मसूद अजहर का पूरा परिवार, 14 लोगों की मौत

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुधवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के घर पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया. इस हमले में परिवार के 14 आतंकवादी मारे गए. हालांकि, मसूद अजहर ने 10 मौत की ही बात कबूली है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा से 100 किमी दूर पर स्थित मसूद अजहर के घर बहाबलपुर में रात के करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने स्ट्राइक किया. इस स्ट्राइक में मसूद के उस ठिकाने पर बम गिराए गए, जहां उसका पूरा परिवार सोया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि बम गिरते ही परिवार के 14 लोग ढेर हो गए. हालांकि, हमले के वक्त घर पर मसूद अजहर मौजूद नहीं था.

परिवार के इन लोगों के मरने की खबर

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बड़ी बेटी शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ घर में सो रहा था.

हमले में 14 की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. वहीं हमले के बाद मसूद अजहर ने अपना बयान जारी किया है. मसूद का कहना है कि घर के 10 लोगों के मौत की अभी पुष्टि हुई है. मसूद के मुताबिक स्ट्राइक में 5 बच्चे मारे गए हैं. कुछ महिलाओं के भी मरने की खबर है. इसके अलावा मसूद के बहनोई भी स्ट्राइक में ढेर हो गया है.

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है मसूद अजहर

मसूद अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अंडरग्राउंड है. मसूद भारत के हिटलिस्ट में शामिल है. भारत सरकार का कहना है कि मसूद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है. भारत ने सैन्य स्ट्राइक में मसूद के 4 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. मसूद अजहर 1983 में आतंकवादी संगठन अलकायदा ने ट्रेंड किया था.

 

 

Advertisements