मैहर में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, बग्घी में सवार दूल्हे बने आकर्षण का केंद्र

मैहर: शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत मैहर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 73 हिंदू जोड़ों का विवाह और एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न हुआ. इस आयोजन में बग्घियों में सवार दूल्हे सबसे आकर्षक दृश्य बने, जिनकी बारात ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चलकर सभी का ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement

सिंधी धर्मशाला से शुरू हुई दूल्हों की बग्घी में सवार बारात नगर के प्रमुख स्थानों, जैसे घंटाघर, चंडी देवी, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पटेल मैरिज गार्डन पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोग और राहगीर बग्घी में सवार दूल्हों को देख रहे थे.

 

विवाह स्थल पर प्रभारी मंत्री राधा सिंह और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ नवविवाहित जोड़ों का स्वागत किया. कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सभी विवाह संपन्न हुए और अंत में सरकार की ओर से सभी जोड़ों को 49 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई.

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार, पार्षद जितेंद्र पांडे, जावेद अहमद, निधि प्रजापति, सत्यभान पटेल, जीतेंद्र द्विवेदी, आदित्य नारायण शुक्ला, सतीश मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने नवविवाहित दुल्हन को आशीर्वाद दिया और सरकार की ओर से 49 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया. यह आयोजन मैहर में सरकारी कार्यक्रमों में अपनी विशिष्टता के लिए चर्चा का विषय बन गया.

Advertisements