मसाज और स्पा कंपनियों ने तैयार किए एग्जिट पोल…इनसे क्या उम्मीद करेंगे: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा है कि इन्हें मसाज और स्पा कंपनियों ने तैयार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि मसाज और स्पा कंपनियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल सर्वे से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी का इंतजार करें आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी.

Advertisement

दरअसल बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल सामने आए उन सभी में बीजेपी को बढ़त दी गई है, इनमें बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान लगाया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलती दिखाई गई. सर्वे में इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि AAP ने इन एग्जिट पोल को नकार दिया है.

‘मसाज और स्पा कंपनियों ने तैयार किए सर्वे’

पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एग्जिट पोल पर तंज करते हुए इन्हें इन्हें मसाज और स्पा कंपनियों ने अंजाम दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवा में उनकी पार्टी की पहल सहित उसके शासन मॉडल का समर्थन किया है और पार्टी के पक्ष में मतदान किया है.

पिछले सर्वे में भी कहा गया था AAP चुनाव हारेगी’

सिंह ने कहा कि चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के वादों के असर को दर्शाएंगे, जिसमें महिलाओं के लिए 2,100 रुपए और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि पिछले एग्जिट पोल में भी यही कहा गया था कि AAP चुनाव हारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस समय भी सर्वे गलत साबित हुए थे और इस बार भी गलत साबित होंगे. राजधानी में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. सूबे में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. तीनों ही पार्टियों ने प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाया. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा गया. एक तरफ AAP चौथी बार सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने सत्ता हथियार में पूरी ताकत झोंक दी. अब देखना है कि दिल्ली की जनता क्या फैसला करती है.

Advertisements