राजस्थान के बांसवाड़ा में पटाखे की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 30 से अधिक लोग झुलसे

राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के रीको इंडस्ट्रीज इलाके में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में 30 से 40 लोग जुलूस गए हैं. पटाखे की फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग सन्न रह गए. पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया और तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

Advertisement

बांसवाड़ा रीको इंडस्ट्रीज इलाके में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 30 से 40 लोग झूलस गए हैं. पटाखे की फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग सन्न रह गए. पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया

दीवार को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान फिर पटाखा फैक्ट्री में और धमाका हुआ जिसे देखने आए लोग भी झूलस गए. जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. पटाखा फैक्ट्री में झुलसे लोगों को बाइक से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर बचाव कार्य जारी है. वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं.

Advertisements