महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय कंपनी में कुछ कर्मचारी मौजूद थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में हुई है. यह नागपुर शहर के काटोल तहसील के कोटवालबुडी में स्थित है. अधिकारियों के मुताबिक, बारूद फैक्ट्री में ये भीषण विस्फोट दोपहर 2 बजे के करीब हुआ है. वहीं, इस भीषण विस्फोट के कारण पास के इलाके में आग भी लग गई थी, जिस पर काबू पा लिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘बारूद फैक्ट्री में विस्फोट मामले में दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.’ वहीं, उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है.
पिछले साल चामुंडी फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट
इससे पहले पिछले साल 13 जून को भी नागपुर जिले में एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया था. उस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, फैक्ट्री के तीन कर्मचारी घायल हो गए थे. यह विस्फोट नागपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ था. समय भी दोपहर करीब 1 बजे का था, जो आज की घटना के समान ही था.
नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने घटना के मामले में कहा था कि फैक्ट्री में यह विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उक्त हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच महिलाओं और एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ितों में से ज्यादातर फैक्ट्री की पैकेजिंग यूनिट में काम कर रहे थे.