सिंगरौली बस स्टैंड में भीषण आग, दो बसें जलकर राख, एक की दर्दनाक मौत

सिंगरौली :   सोमवार की देर रात 12.20 बजे बस स्टैंड में खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई. बसों में आग लगने से दोनों बसें धू-धू कर जलती रहीं. आग लगने का कारण अज्ञात है.

Advertisement

इस हादसे में विजय बस का खलासी हरीश पनिका बस में सो रहा था, जिसकी जलकर मौत हो गई. एक के बाद एक दो बसों में आग लगने से बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया.

राहत की बात यह रही कि बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसें चालक लेकर दूर चले गये नहीं तो आग की लपटें कई और बसों को अपने आगोश में ले लेतीं. आग की वजह से पूरे क्षेत्र में काला धुआं छाया रहा. स्थानीयजनों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और नगर निगम के दमकल अमले को दी गई लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने में देरी होने से देखते ही देखते दोनों बसें जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई.

स्थानीयजनों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और नगर निगम के दमकल अमले को दी गई, मौके पर पहुंचे ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र सिंह, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने फायर अमले के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थीं.

Advertisements