उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना चमन गंज इलाके के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इमारत में एक ही परिवार के पांच लोग, पति पत्नी और तीन बच्चे फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि इमारत में नीचे जूते का कारखाना का भी संचालना किया जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
दमकल विभाग चला रहा रेस्क्यू अभियान
दमकल विभाग के कर्मचारी इमारत में रहने वाले लोगों को निकालने और आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे और स्थानीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई. मौके पर पुलिस भी मौजूद है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांधी नगर इलाके में स्थित बिल्डिंग में नीचे तक में जुट का कारखाना चलता ओर ऊपर लोग निवास करते हैं. अचानक शर्ट सर्किट से आग लग गई और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया.
कानपुर के 40 दुकान कुम्हार मार्केट में लगी आग
चमन गंज इलाके के अलावा शनिवार रात को किदवई नगर स्थित ’40 दुकान कुम्हार मार्केट’ में भीषण आग लग गई, जिससे एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने में सहायता भी की. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.