दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक पटाखा गोदाम में आग लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में हुई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे सोनिया विहार की गली नंबर 1 में चौहान पट्टी में हुई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना के बाद पांच दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि कमरे के अंदर से एक शख्स का जला हुआ शव बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि मृतक शायद गोदाम की देखभाल करता था और घटना के वक्त उसी परिसर में सो रहा था.
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘जांच में पाया गया है कि 200 वर्ग गज के प्लॉट का मालिक कृष्ण है, जिसने वजीराबाद में रहने वाले जावेद को परिसर किराए पर दिया था.’ अधिकारी ने कहा कि प्लॉट में एक कमरा था जिसमें कुछ पटाखे रखे हुए थे, उन्होंने बताया कि जावेद ने उस परिसर का इस्तेमाल उन पटाखों को रखने के लिए किया था.
उन्होंने कहा कि यह भी संदेह है कि गोदाम अवैध रूप से चल रहा था और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जावेद को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि अभी एक दिन पहले तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. नाजरेथ के पास एक पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में यह धमाका हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक जब मजदूर पटाखों को स्टॉक कर रहे थे उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया था मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी.