नोएडा के मॉल में भीषण आग, बाहर भागे लोग, अंदर भरा धुंआ; Video

नोएडा के लाजिक्स मॉल में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने के तुरंत बाद पूरे मॉल को खाली करवा लिया गया. इससे पहले कि आग फैलती लोग तेजी से बाहर निकल आए. आग मॉल के अंदर एक कपड़े के शोरूम में लगी, इसके बाद पूरे मॉल में धुआं भर गया. फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.

यह आग थाना सेक्टर 24 के लॉजिक्स मॉल में लगी है. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है. अभी तक आग से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल आग लगने के वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्टीस्टोरी मॉल की इमारत से धुआं लगातार बाहर निकल रहा है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

Advertisements
Advertisement