सहारनपुर : जिले के मगनपुरा गांव में भीषण आग लगने से एक छप्पर नुमा घर जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि घर के अंदर रखा कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका.सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मगनपुरा निवासी अरशद का घर छप्पर से बना था.
जब वह मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था, तब अचानक उसके घर में आग लग गई.उस समय घर में उसकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे, लेकिन आग की तेज लपटों के चलते वे कुछ भी नहीं बचा सके. कुछ ही देर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया.
हालांकि, तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान चौधरी मोहम्मद सलीम, जिला पंचायत सदस्य चौधरी ताहिर पहलवान, चौधरी मुकरा और शोबान चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और आग में सब कुछ जल जाने के कारण उसके सामने संकट खड़ा हो गया है.