समस्तीपुर में भीषण आग, महादलित टोले के 4 घर जलकर राख, शादी का सामान भी स्वाहा

समस्तीपुर:  जिले के सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अगरौल मुसहरी वार्ड संख्या 9 के महादलित के टोल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगीं आग, वहीं इस दौरान आग लगने से 4 लोगों का घर जलकर हुआ राख, बताते चलें कि इस आगलगी के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के शादी के लिए कपड़ा,गहना जेवर और मोटर साइकिल खरीद कर रखा था वह भी आग में जलकर स्वाहा हो गया, यहां तक कि खाने पीने का अनाज घर का सभी कपड़ा भी जल गया.

अग्नि पीड़ित महादलित समुदाय के लोगों ने बताया कि बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगा है ये लोग आग लगने पर बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH 88 को जाम कर आर्थिक मदद करने और उक्त पोल को बदलकर लोहा के बिजली पोल लगाने की मांग किया.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर सिंघिया थाने से फायर ब्रिग्रेड पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया मगर उससे आग पर काबू नहीं पाए जाने पर रोसड़ा से अग्नि शामक की बड़ी गाड़ी को बुलाया गया तब आग पर काबू पाया गया है.

इस दौरान स्थानीय युवा आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखें. लगभग 3 घंटे तक जाम लगा रहा जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, सड़क जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों की लंबी कतार लगीं हुई थीं.

वही 3 घंटे के बाद मौके पर सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, दीपक कुमार, परशुराम सिंह, दीप शिखा सिंहा, अजय कुमार दल बल के साथ मौके पहुंच कर जाम हटवाने की कोशिश किया मगर ये लोग बिजली विभाग और बीडीओ सीओ को बुलाने पर अड़े हुए थे तब सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन मौके पर पहुंचे.

उसके बाद सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ के द्वारा अग्नि पीड़ित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया. प्रशासन ने बताया है कि अग्नि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement