सिंगरौली : जिले में गर्मी का सीजन शुरू होते ही खेत और खलिहानों में आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं. शनिवार को चितरंगी के बगदरा गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से देखते ही देखते तीन एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है.
बताया जा रहा है कि खेतों में आग लगी. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि चंद मिनटों में तीन एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल को खाक कर दिया. खेत में लगी आग को बुझाने के लिए चितरंगी क्षेत्र में फायर वाहन न होने से लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
गांव के लोग बाल्टी और मोटर पंप चालू कर किसी तरह से आग पर काबू पाने में सफल रहे, जिससे और फसल को नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बगदरा निवासी आनंद कुमार अग्रहरि ने अपने तीन एकड़ के खेत में गेहूं की बुवाई की थी. खेत में कटाई लगी हुई थी, दोपहर के समय लेबर घर चले गए और गेहूं के बोझे भी बंधे हुए रखे थे, जिनमें आग लगी तो वह धू-धूकर जलने लगे. खेत में आग कैसे लगी? यह अभी यह ज्ञात नहीं हो पाया है.
आनंद की मानें तो आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वर्ना अगल-बगल के अन्य किसानों को भी नुकसान होता. जिस समय गेहूं के खेत में आग भड़की, उस समय हवा तेज चल रही थी, जिससे आग तेजी से बढ़ रही थी। आग बुझाने के लिए फायर वाहन और अन्य व्यवस्थाएं न होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
अगर चितरंगी क्षेत्र में दमकल वाहन होता तो शायद इतना नुकसान नहीं होता. स्थानीयजनों की मानें तो आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि पानी डालने पर भी नहीं बुझ रही थी। तेज हवा चलने से आग तेजी से खेत में खड़ी सूखी फसल तक पहुंच रही थी.