सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत के दौलतपुर गांव में गुरुवार संध्या अचानक भीषण आग लग गई. इस भयावह आग में वार्ड नंबर 7 और 8 के लगभग 150 से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के खेतों में खड़ी फसलें भी स्वाहा हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले खुटल शर्मा के घर से उठी और देखते ही देखते दोनों वार्ड के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू कर पाना मुश्किल हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने तुरंत राघोपुर थाना, सीओ और बीडीओ को फोन कर दमकल गाड़ियों की मांग की. लेकिन राघोपुर प्रखंड में दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण समय पर सहायता नहीं मिल पाई. लगभग दो घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सैकड़ों घर जलकर राख हो चुके थे.
इस अग्निकांड में बिरेन शर्मा, छूतहरु शर्मा, चंदू शर्मा, मुकेश शर्मा, रामु शर्मा, नुनूलाल शर्मा, रमेश शर्मा, श्याम शर्मा, नरेश शर्मा, रामदेव शर्मा, राजकुमार शर्मा, खुटल शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा और बुचाय शर्मा सहित दर्जनों परिवार बेघर हो गए. घरों के साथ ही कपड़े, अनाज, फर्नीचर और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया.
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पीड़ित परिवारों की चीख-पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. हर कोई बस यही कह रहा था कि आखिर उन्होंने किसका क्या बिगाड़ा जो उनका सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया.
सूचना मिलने के बाद राघोपुर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जनप्रतिनिधियों के अनुसार इस आग में लगभग 50-60 परिवारों के 200 से अधिक घर जल चुके हैं. प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन इस भीषण त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.