Vayam Bharat

कोरबा में पूर्व मंत्री के घर के पास भीषण आग, खाक हुआ लाखों का माल, फायरब्रिगेड कर्मी घायल

कोरबा: कोरबा के पुराने शहर के बीच रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डिलाइट क्लॉथ सेंटर में देर रात लगभग 10:30 बजे आग लगी. जिस वक्त यहां आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी. संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे. एकाएक आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका : दुकान के सामने से हाई टेंशन तार है. यहां पेड़ की डालियां भी लटकी है. ऐसी चर्चा है कि तार में आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे चिंगारी के संपर्क में दुकान की सजावट के लिए लगे ज्वलनशील सामग्री का संपर्क हुआ, जिससे आग भड़क उठी, और दुकान के अंदर तक फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

दुकान के संचालक सुरजीत गुलाटी ने कहा कि फिलहाल शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण समझ में आ रहा है. आगे हम और पता लगाएंगे काफी कपड़े जल गए हैं. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसका आंकलन करने के बाद ही पता चलेगा कि कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग बुझा दी गई है.

विस्फोट के बाद हाथ में लगी चोट: आग बुझाने पहुंचे फायर फाइटर जितेंद्र प्रसाद ने बताया “पहली मंजिल पर आग ज्यादा विकराल थी. छत पर चढ़कर हमने आग बुझाने का काम शुरू किया. शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने से दुकान के अंदर विस्फोट भी हुआ. विस्फोट से हाथ पर सामान लगा जिससे चोट आई. काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है.”

आगजानी की घटना से काफी नुकसान : आगजनी की घटना छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के करीब हुई थी. सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया “आगजानी की यह घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है. पहले भी कोरबा में एक बड़ी आगजनिक की घटना हुई थी. इन सभी का कारण शॉर्ट सर्किट होता है. इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं कभी भी किसी के साथ हो सकती हैं. दमकल ने आकर आग पर काबू पा लिया है. प्रयास करेंगे की नुकसान की भरपाई कराई जाए.”

Advertisements