सीधी में भीषण आग का कहर: किसानों की सालों की मेहनत चंद मिनटों में राख

सीधी : जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी के बघोर गांव में भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसने गांव के किसानों की मेहनत को चंद मिनटों में राख में तब्दील कर दिया. गर्मी के इन झुलसाते दिनों में आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है, और एक बार फिर इसका शिकार बने मेहनतकश किसान.

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार, रामसुमिरन शुक्ला के साथ अन्य दो लोगो की फसल रखी हुई थी. खलिहान में अनाज की गहाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. खेतों में लहलहाती फसलें और खलिहान में सहेजकर रखा गया वर्षों की मेहनत का अनाज पल भर में जलकर खाक हो गया. अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, बाल्टी से पानी डालकर, मिट्टी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग की भीषणता के आगे सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए.

इस दौरान सबसे बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली जब दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों का कहना है कि जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे किसानों का अनाज और फसलें जल रही हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बघोर गांव की इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। किसानों को मुआवजा दिए जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की मांग उठ रही है.

यह घटना केवल एक गांव की नहीं, बल्कि उन तमाम किसानों की व्यथा है जो खेतों में दिन-रात मेहनत कर फसलें उगाते हैं, लेकिन सिस्टम की लापरवाही से सब कुछ खो बैठते हैं.

Advertisements