Left Banner
Right Banner

सुकमा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर कोबरा और CRPF की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद…

कोबरा और सीआरपीएफ (CRPF) ने सुकमा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमरी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कोबरा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, विस्फोटक और उपकरण बरामद हुए हैं.

कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने दुलेड़ व मेटागुड़ा के बीच जंगलों में जाकर छापेमारी की कार्रवाई की. नक्सलियों ने वहां डंप यार्ड बना रखा था. उनके ठिकाने से जनरेटर भी बरामद किया गया है. बरामद उपकरणों से पता चला है कि नक्सली इनसे जवानों पर हमला करने के लिए बीजीएल सेल्स बनाया करते थे.

गरियाबंद में नक्सलियों के मिले 16 शव

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बुधवार को भी जारी थी. सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई. हालांकि, अभी तक 16 के शव बरामद हुए हैं. 14 शव मंगलवार और दो शव बुधवार को मिले थे.

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप, STF, Cobra और CRPF की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.

सर्च ऑपरेशन जारी

घटनास्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है. अब भी गरियाबंद में भालू डिग्गी के पहाड़ पर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों की मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के मरने के आंकड़े और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement