मसूदा SDM दीपशिखा ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, 8 कार्मिक और दो डॉक्टर पाए गए अनुपस्थित

राजस्थान के ब्यावर – मसूदा  उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा ने आज उप जिला चिकित्सालय मसूदा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने संसाधनों की जानकारी लेकर कार्मिकों की हाजिरी जांची एवं मरीजो से फीडबैक लिया.

Advertisement1

उपखंड अधिकारी ने इस दौरान कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर कुल 55 नर्सिंग कार्मिकों में से 8 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए तथा कुल 7 डॉक्टर में से चार ऑफ डे तथा ड्यूटी पर तीन में से दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए.

उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने मौके पर पीएमओ से दूरभाष पर बात करते हुए अनुपस्थित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने डीडी सी काउंटर पर मरीजों की एडमिशन प्रक्रिया को देखा तथा साथ ही स्वच्छता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा उपखंड अधिकारी ने स्टाफ को समय पर उपस्थित होने और मरीजों को समय पर उपचार की सुविधा देना प्राथमिक दायित्व बताया. इसमें किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भविष्य में ऐसी लापरवाही मिलने पर प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई. साथ ही उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने पीएमओ को स्पष्ट रोस्टर प्रणाली बनाने के निर्देश दिए इससे शिफ्ट के अनुसार स्टाफ की तैनाती और डे ऑफ व्यवस्था पारदर्शी हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement