Vayam Bharat

माता देवाला दर्शन यात्रा से ग्रामीण क्षेत्रों में जागेगी श्रद्धा और आस्था

 

Advertisement

विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक पहुंचने वाली माता देवाला दर्शन यात्रा का दुसरा चरण लालबहादुर नगर सहित क्षेत्र के ग्राम मक्काटोला, नारायणगढ़, रामपुर(खातुटोला) के लिये कारीपाठ मंदिर से 24 अक्टुबर को प्रारंभ होगी.

यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र मे विराजित देवी देवताओ के प्रति आस्था व श्रद्धा जगाने के साथ प्राचिण और पौराणिेक संस्कृति व मान्यताओ को जनजन तक पहुंचाने के लिये माता देवाला दर्शन यात्रा डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा तैयार योजना के अनुसार पुरे प्रदेश में पहली बार अपने तरह के इस अनुठे दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

विधायक दलेश्वर साहू ने बताया कि यात्रा के माध्यम से नयी युवा पीढ़ी को ग्रामीण क्षेत्र में विराजित हमारे माता देवाला व ग्रामीण देवी देवताओ से संबंधित मान्यताओ और वैज्ञाानिक कारणो से अवगत कराना है। साथ ही हम देखते है कि गांव में विभिन्न स्थानो पर नाना प्रकार के मूर्ति व चबुतरे तथा पत्थर लगे रहते है.

जिन्हें हम देवी देवता मानकर नमन और वंदन करते है और यह पंरपंरा सदियो से चली आ रही है. लेकिन आज के पीढ़ी को यह नहीं मालुम होता है कि वे कौन से देवी देवता है गांव के बुर्जुग व सियान लोग भी इस संबंध में कम जानकारी रखते है

सभी देवी देवताओं का अपना अपना महत्व होता है जिसे ग्रामीणजन ग्राम में त्यौहार मनाकर वंदन पुजन करते है। इन्हीं सब बातो को लेकर यह यात्रा निकालने का विचार आया और लगभग एक वर्ष से इस यात्रा के तैयारी किये है.

यात्रा के दौरान ग्रामीण माता देवाला को जीेर्णोधर करवाने का योजना भी बनेगी, यात्रा के संबंध में वरिष्ठ साहित्यकारो के माध्यम से पत्रिका का भी प्रकाशन किया जावेगा.

यात्रा में माता देवाला में शीतला माता सहित अन्य ग्रामीण देवी देवताओ की प्रतिकृति झांकिया दिखायी जायेगी। बैरग, निशान के साथ शीतला माता, ठाकुर देव, सांहड़ादेव, बघरणपाठ, कुुकरापाठ, भैसासुर, कंकालिन माता, राव देवता, गोसाई माता, अन्नकुमारी माता, रास माता, असरामाता, बमलाई माता, नागदेव, लैन माता, धरती माता, धुकिमाता, कुंवारपाठ, बहीतमाता, कुंवारीपाठ, सतबहिनी, बंुढ़माता, घुमियार, झुनकी पाठ, कारीपाठ, गढ़माता आदि देवी देवता का झांकियां रहेंगें.

यात्रा के साथ जसंभजन व गीत संगीत की टोली के साथ जस भजन सम्राट दुकालू यादव अपने मधुर आवाज से गायन करेंगे. यात्रा में जस झांकी व क्षेत्र के जस गायन मंडलीयां भी अपनी प्रस्तुतियां देगें.

Advertisements