उत्तर प्रदेश के मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव हुआ है. पत्थरबाजी की घटना में पुलिस कर्मियों सहित 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव थाना सुरीर इलाके के गांव भगत नगरिया में हुआ है. वह थाना रिफाइनरी इलाके के गांव करनावल जा रहे थे. अचानक काफिले पर हुई पत्थरबाजी की घटना से अफरा तफरी मच गई. पुलिस कर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की गाड़ी को घेर कर उन्हें बचाया. घटना को अंजाम देकर 10 मिनट के अंदर ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए.
पुलिस पथराव करने वाली उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 12 से 15 लोगों द्वारा पत्थरबाजी को अंजाम दिया गया है. काफिले पर हमला उस वक्त हुआ जब वह गांव करनावल से पीड़ित दलित बहनों से मिलने गए थे. कुछ दबंगों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की थी और उनके मुंह पर कीचड़ पोत दी थी. जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन इन दोनों बहनों की शादी थी. आरोपियों ने बाद में बारातियों से भी मारपीट की थी, जिससे दूल्हों ने शादी करने से इनकार कर दिया था और बरात बिना शादी के वापस लौट गई थी.
पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता घायल
शुक्रवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित बहनों से मिलने उनके गांव करनावल जा रहे थे. जैसे ही उनका काफिला सुरीर से पहले स्वतंत्रता सेनानी द्वार पहुंचा तभी उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया. अचानक ईंट-पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई. काफिले में शामिल पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद चंद्रशेखर की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता घायल हुआ हैं.
धरने पर बैठे सांसद चंद्रशेखर
पत्थरबाजी की घटना में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना के बाद सांसद चंद्रशेखर वहीं मौजूद आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए. उन्होंने पीड़ित बहनों को भी वहीं बुला लिया. चंद्रशेखर ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. पथराव की जानकारी मिलते ही जिले के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पत्थरबाजी की घटनासे इलाके में तनाव फैला हुआ है.