सुपौल: सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड क्षेत्र की छात्रा शांति कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 475 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह सफलता निर्मली प्रखंड के बेलासिंगार मोती पंचायत की निवासी शांति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. शांति ने यह परीक्षा निर्मली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला टोला से दी थी.
शांति कुमारी, जो दिधिया पंचायत के वार्ड 01 निवासी देव नारायण सिंह की पुत्री हैं, ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि उनके प्रेरणा स्त्रोत उनके माता-पिता और विद्यालय के शिक्षक हैं, जिन्होंने उन्हें इस लायक बनाया. शांति ने आगे कहा, “मैं आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करूंगी.”
शांति की सफलता पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला टोला में शिक्षकों और छात्रों में खासा उत्साह देखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से आधुनिक शिक्षा दी जाती है और विषयवार शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप शांति कुमारी ने इस कड़ी मेहनत का फल प्राप्त किया.
प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि शांति कुमारी शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं और वह हमेशा क्लास में अव्वल आती रही हैं. विद्यालय परिवार ने शांति के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसकी सफलता पर गर्व महसूस किया.