Vayam Bharat

Matthew Perry Death Case: ओवरडोज ड्रग देकर की गई मैथ्यू पेरी की हत्या, ‘केटामाइन क्वीन’ समेत 5 ग‍िरफ्तार

हॉलीवुड के टॉप सिटकॉम में से एक ‘फ्रेंड्स’ को आज भी दर्शक पसंद करते हैं. शो में चैंडलर बिंग का किरदार निभाकर एक्टर मैथ्यू पेरी ने दुनियाभर में फेम पाया था. एक्टर की अक्टूबर 2023 में अचानक मौत होने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था. 54 साल के मैथ्यू का शव को उनके पेसिफिक पैलिसैड्स स्थित घर के स्विमिंग पूल में तैरता पाया गया था. दिसंबर 2023 में आई एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि मैथ्यू पेरी की मौत केटामाइन नाम के ड्रग के ओवरडोज और पूल में डूबने से हुई थी. अब इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मामले में गिरफ्तार हुए 5 आरोपी

मई 2024 में लॉस एंजलिस पुलिस डिपार्टमेंट के कैप्टन स्कॉट विलियम्स ने सीएनएन संग बातचीत में बताया था कि पेरी की मौत के मामले में जांच चल रही है और इसमें अपराधियों को ढूंढा जा रहा है. उन्होंने उस वक्त कहा था, ‘जांच में क्या सामने आता है इससे पता चलेगा कि ये मामला अपराध से जुड़ा है या नहीं. हम अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं.’ अब पुलिस के हाथ बड़े सबूत लगने के बाद उन्होंने पेरी की मौत के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक्टर का पर्सनल असिस्टेंट, दो डॉक्टर और दो अन्य लोग शामिल हैं.

सबसे निभाई बड़ी भूमिका

अधिकारियों ने 15 अगस्त को इस बात की जानकारी दी थी कि इन पांचों लोगों को मैथ्यू पेरी को केटामाइन ड्रग सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. यूएस अटर्नी मार्टिन एस्ट्राडा ने कहा कि गिरफ्तार हुए सभी लोग उस क्रिमिनल नेटवर्क का हिस्सा थे जिसने पेरी को ड्रग्स मुहैया करवाए. इन ग‍िरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसे ‘केटामाइन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. यूएस की ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन की एडमिनिस्ट्रेटर एन मिलग्राम ने कहा कि हर आरोपी ने मैथ्यू पेरी की मौत में रोल निभाया है. किसी ने उन्हें गलत तरह से केटामाइन प्रिस्क्राइब की, किसी ने बेची और किसी ने उन्हें शरीर में इस ड्रग को इन्जेक्ट किया, जिसके बाद एक्टर की मौत अक्टूबर 2023 में हुई.

केटामाइन डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है. इसे लेने के बाद आदमी को नशा होता है और फिर वो मदमस्त हो जाता है. इसे कभी-कभी डिप्रेशन और एंग्जाइटी को ट्रीट करने के लिए दिया जाता है. हालांकि बहुत-सी बार इसका दुरोपयोग भी होता है. इस मामले में 41 साल की जसवीन संघा और 42 साल के डॉक्टर साल्वाडोर पलसेंसिया को अरेस्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, ‘केटामाइन क्वीन’ के नाम से जानी जाने वाली संघा ने अपने नॉर्थ हॉलीवुड के ‘स्टैश हाउस’ से उन ड्रग्स को बेचा था, जिन्होंने बाद में मैथ्यू पेरी की जान ली.

कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, डॉक्टर साल्वाडोर पर पेरी और उनके पर्सनल असिस्टेंट 59 साल के केनेथ इवामसा को बिना मेडिकल जरूरत के 7 मौकों पर ड्रग्स बेचने का आरोप है. वहीं इवामसा ने माना है कि उनसे एक्टर को उनकी मौत के दिन कई बार ये ड्रग इंजेक्शन के जरिए दिया था. इवामसा, पेरी के साथ उनके घर पर रहते थे. उन्होंने अपने आरोप को कबूल किया है. बताया ये भी गया है कि डॉक्टर साल्वाडोर ने इवामसा को सिखाया था कि पेरी को इंजेक्शन से केटामाइन कैसे देना है. इतना ही नहीं, डॉक्टर ने खुद मैथ्यू पेरी को एक पार्क हुई कार में बिना प्रॉपेर सेफ्टी इक्विपमेंट के ये ड्रग दिया था.

अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर साल्वाडोर ने केटामाइन ड्रग को 54 साल के डॉक्टर मार्क चावेज से मिला था. साल्वाडोर ने चावेज को मैसेज कर इस बारे में बात की थी कि पेरी को ड्रग बेचने के कितने पैसे लेने हैं. अपने मैसेज में उन्होंने पेरी के लिए कहा था, ‘पता नहीं ये बेवकूफ इसके कितने पैसे देगा.’ चावेज ने माना है कि उसने साल्वाडोर को केटामाइन बेचा था. वहीं इस मामले में गिरफ्तार हुआ पांचवा आरोपी 54 साल का एरिक फ्लेमिंग है. फ्लेमिंग ने माना है कि उसने जसवीन संघा से ड्रग लेकर केनेथ इवामसा को केटामाइन की 50 वाइल दी थीं.

एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत केटामाइन के ओवरडोज से हुई थी. उनका शव उनके घर में हॉट टब में उल्टा तैरता मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मुताबिक, एक्टर के शरीर में खतरनाक हाई लेवल में केटामाइन ड्रग मिला था. इसके अलावा पूल में डूबने, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और buprenorphine नाम की दवाई के एडिक्शन का भी एक्टर की मौत में रोल था. पेरी सालों से ड्रग एडिक्शन का शिकार थे, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर कई बार बात भी की थी. अधिकारियों के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने एक्टर के इसी ड्रग एडिक्शन का फायदा उठाया.

Advertisements