मऊगंज: शिक्षक के घर से 5 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर

मऊगंज: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सिंगटी गांव में बुधवार रात चोरों ने एक सुनसान मकान को अपना निशाना बनाया, गांव के निवासी शिक्षक दिलीप शुक्ला के खाली घर में सेंध लगाकर चोरों ने करीब 5 लाख रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया, घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को शिक्षक द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

जानकारी के अनुसार, दिलीप शुक्ला का परिवार वर्तमान में रीवा शहर में निवास करता है, उनका पुश्तैनी घर सिंगटी गांव में स्थित है, जहां लंबे समय से कोई नहीं रह रहा था. शिक्षक ने बताया कि इस घर में उनके और उनके दो भाइयों के परिवारों के कीमती जेवरात और कुछ नकदी सुरक्षित रखी गई थी, चोरों ने इस बात का फायदा उठाया और घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ बच्चों की गुल्लक में जमा नकदी भी चुरा ली.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर मौके पर पहुंचे और मुआयना किया, उन्होंने बताया कि, नईगढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, गांव में लगातार हो रही ऐसी वारदातों से लोगों में भय का माहौल है, ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग की है.

पुलिस अब CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Advertisements
Advertisement